THURSDAY,10,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: गिद्धौर मेला में आए गौरी सर्कस के फर्स्ट डे, फर्स्ट शो का बुधवार की देर शाम ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया एवं शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष ललिता देवी, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू जी, सचिव शंभू कुमार केशरी एवं कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। गौरी सर्कस के कलाकारों द्वारा विभिन्न जिम्नास्टिक, करतब दिखा कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आईने में देखकर राइफल से बैलून फोड़ना, रिंग के सहारे हवा में लटकना, गले और कलाई से लोहे के छड़ को मोड़ देना जैसे करतब दिखाकर दर्शकों को कुर्सी पर बैठे रहने को मजबूर कर दिया। वहीं चार्ली जोकर ने अपनी उटपटांग हरकतों से सबको खूब हंसाया। मौके पर गिद्धौर के पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद रावत, अजीत कुमार रावत उर्फ कारू, चंदन कुमार उर्फ चिक्कू, उप सचिव राजेश कुमार उर्फ पाजो जी एवं प्रभाकर कुमार उर्फ चिंटू जी, सह कोषाध्यक्ष सुमित कुमार केशरी एवं राजीव कुमार बरनवाल उर्फ शंभू जी, पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटू सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।