THURSDAY,10,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिलाएं जेवर पहनकर मेला परिसर में न जाए-नीतीश
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी पूजा समिति, पंचमंदिर, जमुई के प्रांगण में मेले की विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के सभी सदस्यों को जिम्मेवारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जमुई चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, जमुई के अध्यक्ष, जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद, हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त सह प्रमुख एवम हिन्दू ह्रदय सम्राट नीतीश कुमार उपस्थित हुए।
इस बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, अनिल राम, मनीष राम, बीरेंद्र शर्मा, कारू शर्मा, बाल्मीकि शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस बैठक में यह स्पष्ट रूप से कहा गया की मेले परिसर में एवं मंदिर के अंदर पॉकेटमार और सोने चांदी के आभूषण काटने वाले गिरोह पिछले वर्ष पूरी तरह से सक्रिय थे जिसके कारण सैकड़ों श्रद्धांलुओं का सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी भारी मात्रा में लूट की गई इस बार भी चोरी करने वाले गिरोह से सावधान रहें और सोने चांदी के आभूषण पहनकर कोई भी पूजा करने नहीं आएं।