WEDNESDAY,30,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
दीपावली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक दिया विधिक सेवा के नाम अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई कार्यालय में आयोजन किया गया। इस दीपोत्सव में व्यवहार न्यायालय जमुई के समस्त न्यायिक पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए। सभी ने यह संकल्प दोहराते हुए दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया कि वे विधिक सेवा हेतु प्रतिबद्ध हैं तथा इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय पर विधिक सेवक अधिकार मित्र, एवं पैनल अधिवक्ता तथा एल एडीसीएस न्याय रक्षक की टीम के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जमुई जिले में निशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से आह्वान किया की दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान एक दिया विधिक सेवा के नाम जलाएं एवं समाज के निम्न वर्ग के लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागृत करें।
कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, कुटुंब न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे सत्यनारायण शिव हरे, पवन कुमार, अतुल सिंह, अमरेंद्र कुमार, महेश्वर दुबे, सीजीएम दिलीप कुमार राय, एसीजेएम कुमार प्रभाकर, अमन पापनायी सहित समस्त न्यायिक दंडाधिकारी भी उपस्थित थे।