SATURDAY,02,NOVEMBER,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
CENTREAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:एक अजीबोगरीव घटना सामने आई|रामायण के तर्ज पर एक महिला का नाक काट कर घायल कर दिया|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बिहार के अररिया जिला का है जहाँ मात्र 15 रुपये का उधार रहने के कारन महिला का नाक काट डाली|पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|बताया जाता है कि मात्र 15 रूपये के लिए महिला का नाक काटा, इलाके में हडकंप मच गया है|
जाने पूरी हकीकत : बिहार के अररिया से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। यहां महज 15 रुपये को लेकर महिला की नाक काट दी गई। उसके बाद खून से लथपथ महिला को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
शिकायत किए जाने पर पुलिस कांड की जांच कर रही है। घायल महिला बुलबुल खातून (25 वर्ष) तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है।
वहीं, इस घटना को लेकर घटना के संबंध में घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान के लिए भेजा था। वह जमशेद पिता नसरुद्दीन की दुकान पर गई । पहले से दुकानदार का 15 रुपये बकाया था। जमशेद ने उधार रुपए मांगे और 15 रुपये तुरंत नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी । इसी के दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा बेटी की नाक पर चला दिया जिससे बेटी की नाक कट गई।
जबकि, अस्पताल में मौजूद घायल महिला के मामा इमरान राय एवं चाचा ताहिर ने बताया कि महज 15 रुपये बकाया नहीं देने के कारण बुलबुल खातून के साथ मारपीट की एवं उसकी नाक पर प्रहार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तबतक आरोपी बाप बेटे फरार हो चुके थे।
इधर, ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने कहा कि नाक काटने से बहुत खून बह गया है। लेकिन नाक को ठीक करने के लिए इलाज किया जा रहा है। कटे नाक को रिपेयर करने की बात कही। वहीं फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की बरबरता करना समाज के लिए शर्मनाक की बात है|भले ही यह खबर सुनाने में अटपटा सा लगता है लेकिन घटना हकीकत है|इस तरह की घटना से आरोपी के प्रति लोगों में काफी आक्रोस है|