SUNDAY,03,NOVEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
– जमुई डीएम से टेलीफोन पर शिकायत कर की जांच की मांग
महुली से गिद्धौर बाजार जाने वाली पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य की तस्वीर
गिद्धौर/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 95 लाख रुपए की लागत से हो रहे महुली से गिद्धौर-मौरा प्रधानमंत्री रोड तक पथ निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। चल रहे निर्माण कार्यस्थल पर विभाग व संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा से सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे बालू और सीमेंट की गुणवत्ता जांच की मांग की है। मिट्टी से सने बालू मिलकर किए जा रहे गुणवत्ता विहीन ढलाई कार्य से ग्रामीण खासे नाराज हैं। बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा की देख रेख में उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जो विभागीय जेई और संवेदक के आपसी सांठ गांठ से घटिया मेटेरियल का उपयोग कर सड़क का ढलाई कार्य करा सरकारी राशि के बंदर बांट में लगे हुए हैं। आलम यह है कि गुणवत्ता विहीन कार्य के धड़ल्ले से जारी रहने के कारण उक्त महत्वपूर्ण निर्माणाधीन सड़क पर भ्रष्टाचार की चादर बिछाई जा रही है। जिसके कुछ ही महीनों में टूट जाने का खतरा स्थानीय ग्रामीणों को सता रहा है।जबकि गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा लगातार संबंधित विभाग के जेई को दी जा रही है। बावजूद इसके निर्माण कार्य में किसी प्रकार का सुधार संवेदक द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों में विभाग व संवेदक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीण विभूति सिंह, इंद्रदेव साह, लक्ष्मण साह, अंगद सिंह पालन, त्रिवेणी सिंह, धनंजय कुमार, अकबर खान, सुशील सिंह, विकास कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झाझा की देख रेख में इस सड़क का निर्माण कार्य विभागीय नियमों को ताक पर रख विभाग के चहेते संवेदक द्वारा जैसे तैसे किया जा रहा है। ढलाई कार्य में मिट्टी सना बालू व निम्न स्तर के सीमेंट का प्रयोग किए जाने से यह महत्वपूर्ण बायपास सड़क का निर्माण कार्य शुरुआती दौर में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ किलोमीटर लंबी इस पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य के शुरुआत से ही संवेदक द्वारा ढलाई कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी शिकायत हम ग्रामीणों द्वारा टेलीफोन पर जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा से भी की गई थी। बावजूद इसके निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है। वहीं मामले के संदर्भ में आरडब्लूडी, झाझा के जेई अभिजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीणों कि शिकायत पर संवेदक को अविलंब बालू बदलने का निर्देश दिया गया है। चल रहे सड़क ढलाई कार्य का स्थल निरीक्षण मेरे द्वारा भी किया गया है। विभागीय नियमानुसार ही सड़क ढलाई का कार्य करवाया जाएगा।