THURSDAY,14,NOVEMBER,2024/BREAKING NEWS
जिला ब्यूरो राजकिशोर प्रसाद
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: काश! पीएम मोदी बार-बार जमुई आने का कार्यक्रम रखते।जमुई की जनता बेसब्री से आने का इंतजार करती रहती है।पीएम मोदी के आगमन की सूचना मिलते ही सरकारी महकमे में हलचल मच गई है।कहीं कोई चूक न हो जाय।अगर थोड़ी भी व्यवस्था में चूक होती है तो पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नप जाने का भय सताती रहती है।जबतक मोदी जी कार्यक्रम संपन्न के उपरांत प्रस्थान नही हो जाते ।
विदित हो कि 15 नवंबर 2024 को जिला के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर के मैदान में सरकारी कार्यक्रम के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी जमुई की जनता को संबोधित करेंगे।अपने संबोधन में जनता को मिलने वाली लाभकारी योजनाओं का आगाज करेंगे।इस कार्यक्रम से जमुई की जनता में काफी खुशी देखी जा रही है।
जमुई की जनता पीएम मोदी को बार-बार आने का आग्रह करती है:प्रधानमंत्री मोदी का जमुई आने का कार्यक्रम तय होते ही सुरक्षा की तैयारियां शुरू हो गई।इतना ही नहीं सभा स्थल से लेकर शहर और आस पास के सड़कों को चकाचक कर दिया गया है।जहां वर्षों से जमा हुआ कचरा जिससे आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना था उसकी भी सफाई कर दी गई है।जमुई के शहर स्थित सभी सड़कें इन दिनों चमचमा रही है।हर चौक चौराहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।यातायात भी दुरुस्त देखी जा रही है।शहर में दिवाली का माहौल जैसा देखने को मिल रहा है।वर्षों से पेंडिंग सरकारी कामों को निपटा दिया गया है।इसलिए तो जमुई की जनता मोदी की आने की प्रतीक्षा बेसब्री से कर रही है,और बार-बार आने का आग्रह करती है।