WEDNESDAY,13,NOVEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
लायंस क्लब ऑफ जमुई ने लक्ष्मीपुर के होली मिशन स्कूल मे आयोजित की प्रतियोगिता
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला स्थित प्रखंड मुख्यालय स्थित होली मिशन स्कूल मे लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देश पर लायंस क्लब आफ जमुई ने विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।उक्त प्रतियोगिता मे होली मिशन स्कूल के कुल 98 बच्चो ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों ने विश्व शांति की स्थापना और उसकी अपील को लेकर अलग-अलग तरह के पोस्टर बनाए और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।पोस्टर प्रतियोगिता मे वर्ग दशम की ईशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि प्रिंस कुमार व सोनाली कुमारी क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।इस मौके पर अव्वल रहे प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 40 बच्चों को प्रशस्तिपत्र देकर उनकी हौसलाअफजाई की गई। इसके अलावे प्रतियोगिता के आयोजन मे रुचि रखने व उसके सफल संचालन के लिए स्कूल के निदेशक एस पीटर को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से लोगों को जागरूक करने व सामाजिक कार्यो को बढावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है।उन्होने कहा कि छोटे से कस्बे के स्कूल मे अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप मे गौरव की बात है।उन्होंने लायंस क्लब को विश्व व्यापी संस्था बताते हुए कहा कि समाज का कल्याण ही इसका मुख्य उद्देश्य है।इस मौके पर स्कूल के निदेशक एस पीटर ने लायंस क्लब आफ जमुई के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब मानवता की सेवा के क्षेत्र मे भी कई बार मिशाल कायम की है।उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। कार्यक्रम के सफल बनाने में लायंस क्लब आफ जमुई के उपाध्यक्ष लायन गुरुशरण लाल,स्कील डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन अनुपम कुमार, नीरज कुमार सिंह, लायन बिपिन बरनवाल सहित स्कूल के प्रिंसिपल संतोष पीटर के अलाबे दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।