TUESDAY,19,NOVEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24NEWS:
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली नालसा के आदेश पर दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारी के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के द्वारा विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बैठक की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर एवं एनपीए हो चुके बैंक ऋण खातों के निष्पादन के लिए आज मंगलवार को प्राधिकार कार्यालय में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के द्वारा समस्त बैंक मैनेजर के साथ एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक के मैनेजर उपस्थित हुए। बैठक में एनपीए हो चुके खातों को चिन्हित करना लोन डिफाल्टर को नोटिस भेजने तथा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार संबंधित विषयों पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई। समस्त बैंक मैनेजर को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं ब्रांच में हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा गया है। लोन डिफॉल्टर्स को समय पर नोटिस थाने के माध्यम से भिजवाने का निर्णय लिया गया है। सर्टिफिकेट कैस की सूची भी मांगी गई है। प्राधिकार के सचिव ने बैंक मैनेजर से कहा है कि वह लोन मामलों के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए आम पब्लिक को ज्यादा से ज्यादा राहत दें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद सफल हो सके। समस्त बैंक मैनेजर को कार्य प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है।