WEDNESDAY,20,NOVEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: शिक्षक के विभिन्न संगठनों के आह्वान पर जमुई के शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण में मनमानी को लेकर सरकार के विरोध में आज मंगलवार के शाम जमुई में कैंडल मार्च निकाला गया। शिक्षकों के द्वारा सरकार विरोधी नारा लगाए जा रहे थे शिक्षको से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों का स्थानांतरण मनमानी ढंग से किये जाने की बात कहा गया । इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा यह बताया गया कि सरकार शिक्षक को ठग रही है सरकार के द्वारा कहा गया था की मामूली परीक्षा लेकर शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा दिया जाएगा लेकिन वैसा करने के बजाय जब शिक्षक सक्षमता पास हो गए तो उन्हें पुनः नियुक्ति पत्र देने की बात कहा जा रहा है और सेवा के निरंतर को समाप्त कर दिया गया है। इसके विरोध में विभिन्न शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इस कैंडल मार्च में सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
दूसरी तरफ शिक्षकों के द्वारा शिक्षक स्थानांतरण के नीति में मनमानी को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया था। आज माननीय उच्च न्यायालय में शिक्षकों के पक्ष में फैसला देते हुए उच्च न्यायालय ने सरकार के इस आदेश को तत्काल स्टे कर दिया गया है। जिस पर शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है ।
दूसरी तरफ माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के देखते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह ऐलान किया है की शिक्षकों के स्थानांतरण नीति को तत्काल रद्द किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें आवश्यकता अनुसार शिक्षक संगठनो के प्रतिनिधियों से बात करने के उपरांत इसमें आवश्यक बदलाव किया जा सकता है।