FRIDAY,29,NOVEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
बचत सुरक्षित भविष्य की पहली सीढ़ी: डॉ. गौरी शंकर
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला मुख्यालय स्थित मुंगेर विश्वविद्यालय का कांस्टीट्यूएंट यूनिट कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय के विज्ञान व्याख्यान प्रेक्षागृह (SLT) में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) एवं सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के संयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चंद्रमा सिंह ने की.
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त पूर्व सहायक आयुक्त श्रम विभाग एवं भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनर डॉ.सुजीत कुमार मुखर्जी ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि स्मार्ट सीसी निवेश आज बचत और कल की सुरक्षा है। म्युचुअल फंड निवेश का आसान और प्रभावी तरीका है। दीर्घकालीन सफलता के लिए निवेश और बचत का संतुलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि सेबी केवल प्रतिभूति बाजार को विनियमित, विकसित व बाजार की निगरानी का ही कार्य नहीं करता, बल्कि निवेशकों की हितों का संरक्षण और निवेशक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाता है। डॉ मुखर्जी ने कहा कि स्मार्ट निवेश का तात्पर्य बिना जल्दी बाजी के अपने वित्तीय लक्ष्य को समझदारी व अनुशासन के साथ पूरा करना है। यह केवल पैसे को बचाने का तरीका नहीं है, बल्कि उसे सही जगह लगाकर धन वृद्धि करने की कला भी है। जैसे रियल एस्टेट (प्रॉपर्टी) में निवेश करना जो समय के साथ मूल्य को बढ़ाता है। निवेश सिद्धांत, स्मार्ट निवेश और निवेश विकल्पों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। छात्र-छात्राओं के शंकाओं का समाधान भी किया, साथ ही साइबर अपराध से निपटने के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.चंद्रमा सिंह ने कहा कि श्री निवेदक की ताकत है। निवेश भविष्य के लिए पूंजी निर्माण का एक बेहतर माध्यम है। जैसे म्युचुअल फंड में निवेश। इसमें निवेश करके 10 वर्षों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, जो बच्चों के पढ़ाई के खर्च को कवर करता है। रियल एस्टेट में निवेश जैसे अपनी बचत से एक छोटा सा प्लॉट खरीद कर दीर्घ अवधि में विक्रय कर अच्छा और अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरी शंकर पासवान ने कहा कि समझदारी से निवेश धन वृद्धि का सही मार्ग है। आज का बचत कल का उज्जवल भविष्य है। बचत की आदत वित्तीय सफलता की कुंजी है। बचत सुरक्षित भविष्य की पहली सीढ़ी है। छोटा निवेश बड़ा लाभ सफलता का महामंत्र है। यदि सपनों को साकार करना है, तो बचत करने की आदत डालनी होगी। फिजूल खर्ची पर काबू पाना होगा। इसलिए बचत करें और आर्थिक सुरक्षा का आनंद ले। क्योंकि नियमित बचत खुशहाल जीवन का आधारशिला है।
उन्होंने कहा कि निवेश का अर्थ अपना पैसा, समय और संसाधन किसी ऐसी जगह पर लगाना या खर्च करना है, जहां से भविष्य में बेनिफिट या अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना हो। जैसे बैंक में फिक्स डिपाजिट करते हैं, शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो यह एक निवेश है। यदि आप स्किल को सिखने में समय लगाते हैं, तो यह भी एक निवेश है। क्योंकि इससे भविष्य में कैरियर में तरक्की हो सकती है। निवेश का उद्देश्य है कि आप जो रुपए समय और संसाधन लगाते हैं, उनसे भविष्य में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना।
प्रो.कैलाश पंडित, डॉ.अंसार अहमद, डॉ.श्वेता सिंह, डॉ.रश्मि कुमारी आदि ने एक स्वर में कहा कि निवेश और बचत वित्तीय प्रबंधन की पहली आवश्यकता है। निवेश और बचत व्यक्तिगत जीवन में ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान देते हैं। इसलिए पहले छोटी बचत से ही शुरुआत करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ.डीके गोयल, डॉ. सत्यार्थ प्रकाश, डॉ.अमोद कुमार तथा कार्यालय सहायक रवीश कुमार, बटेश्वर यादव, कृष्णागिरी आदि काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।