SUNDAY,01,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 26 नवंबर 2024 से की गई जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने समस्त न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर उसे अक्षरशः पालन करने का संकल्प लिया। आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को जिले के विभिन्न जगह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जागरूकता शिविर जमुई के नीमारंग में , खैरा के श्रींगारपुर , झाझा प्रखंड के चांय ,बरहट प्रखंड के लखैय तथा नासरीचक गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कि गई। कार्यक्रम का आयोजन पैनल अधिवक्ता तथा पारा विधिक सेवक द्वारा किया गया।
नीमा रंग में पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद एवं पाराविधिक सेवक स्मिता कुमारी, श्रींगारपुर खैरा में पैनल अधिवक्ता प्रसादी साह पाराविधिक सेवक बम शंकर शाह , झाझा के चाय पंचायत में पैनल अधिवक्ता परमानंद यादव तथा पराविधिक सेवक अविनाश कुमार पांडे बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत स्थित नासरी चक में पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह एवं पाराविधिक सेवक विजय कुमार , तथा बरहट प्रखंड के लखैय गांव में पर विधिक सेवक गुड़िया कुमारी एवं पैनल अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडे के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर लोगों के उसके मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के विषय में जानकारी दी गई। इसकी अतिरिक्त नालसा की विभिन्न योजनाओं के विषय में लोगों को बताया गया जिसमें शिक्षा का अधिकार महिलाओं से संबंधित अधिकार राष्ट्रीय लोक अदालत मध्यस्थता गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम इत्यादि विषय में लोगों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं उन्हें निशुल्क विधिक सेवा का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी लोगों को जानकारी दी गई। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित की जाएगी के विषय में लोगों को बताया गया एवं इसका फायदा उठाकर अपने-अपने लंबित वादों को निष्पादन करने के लिए जागरूक किया गया।