FRIDAY,06,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिले के सभी थानेदार को बकाए ऋण धारकों के घर नोटिस तामील करने का कमान सौंपा गया है।बकाए ऋण धारक हो या अन्य मामले जो सुलहनी है,उसके लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में आने की तैयारी में जुट जाएं।इसके लिए प्राधिकार के सचिव और अध्यक्ष लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देशित कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी के आलोक में समस्त थाना के नोडल पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के द्वारा किया गया। समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जारी किए गए नोटिस का शत प्रतिशत तमिला सुनिश्चित करें। चौकीदार के माध्यम से संबंधित पक्षकार को सूचित करते हुए लोक अदालत में अपने लंबित वादों को निष्पादित करने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। ग्राम कचहरी में लंबित वादों के लिए भी चौकीदार के माध्यम से नोटिस तामील करने का निर्देश दिया गया। समस्त थाना प्रभारी को कहा गया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आलोक में अपने थाने में हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को लोक अदालत में मामला निष्पादन करने के लिए प्रेरित करें। थाने में कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु प्रबंधन करने के लिए भी कहा गया है। गस्ती गाड़ियों में भी लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।