SUNDAY,08,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राजकिशोर प्रसाद की रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज रविवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज बिशनपुर के कुरवाटाड गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अभय किशोर प्रसाद एवं पारा विधिक सेवक राजेश कुमार भगत के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर का विषय नालसा की मानव तस्करी एवं वाणिज्यिक एवं शोषण के विरुद्ध विधिक सेवा योजना थी। जागरूकता शिविर में उपस्थित आम लोगों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने लोगों को मानव तस्करी से बचने के लिए सचेत किया एवं ऐसे लोगों के विरुद्ध सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण बहुत लोग मानव तस्करी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहना है। कार्यक्रम में प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क विधिक सेवा के बारे में भी जानकारी दी गई। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी उसके संबंध में भी जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता ने लोगों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने-अपने मामलों का निष्पादन करने को प्रेरित किया।