TUESDAY,10,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब
जमुई /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एवं शिक्षक नेता बंसीधर ब्रजवासी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुआ है। उन्होंने जन सुराज के डॉ विनायक गौतम, राजद के गोपी किशन और जदयू के अभिषेक झा को पछाड़ कर ऐतिहासिक जीत हासिल किया है।
बता दें की बंशीधर ब्रजवास एक क्रांतिकारी शिक्षक एवं शिक्षक नेता थे । उन्होंने केके पाठक के शासनकाल में शिक्षा विभाग के मनमानी एवं सरकार के मनमानी के खिलाफ तथा शिक्षकों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। सरकार उनकी और शिक्षक की आवाज को बंद करना चाहती थी। लेकिन उन्होंने शिक्षक के शोषण के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन कराया। और आज उनको ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।
इधर राज्य के शिक्षक संगठनों के द्वारा एवं जमुई के शिक्षक संगठन के द्वारा उनको इस ऐतिहासिक जीत पर बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश किया गया। सिकंदरा के शिक्षक संघ ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है, शिक्षकों के शोषण के खिलाफ जीत है।