TUESDAY,10,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना तथा मानवाधिकार आयोग बिहार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मंडल कारा जमुई में संसीमित बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर उनके अधिकार एवं मानव अधिकार के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन के अतिरिक्त कारा अधीक्षक संजीव कुमार प्रोबेशन ऑफीसर सीमा कुमारी चीफ लीगल ए डिफेंस काउंसिल गौरी शंकर तांती पैनल अधिवक्ता प्रसादी साह, प्रदीप कुमार सिंह तथा पारा विधिक सेवक जिला प्राधिकार की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बंदियों को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बंदियों को दिए गए कानूनी अधिकार एवं मानव अधिकार से परिचित कराया। उन्होंने बंदियों को बताया कि जिला प्राधिकार उनके कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है। पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक सेवक जेल में स्थित विधिक सेवा केंद्र में प्रतिनियुक्ति है यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। जेल में कंप्लेंट बॉक्स भी लगाया गया है जिसमें वह अपनी शिकायत लिखित रूप से डाल सकते हैं। उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई होगी। हम बंदियों के मानव अधिकार की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं। पैनल अधिवक्ता एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने भी काराबंदियों को संबोधित किया एवं मानव अधिकार की विशेषता के बारे में जानकारी दिया।