WEDNESDAY,11,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब
जमुई /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एवं क्रांतिकारी शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुआ है। शिक्षक और शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बंशीधर ब्रजवासी को इस ऐतिहासिक जीत पर मुबारकबाद पेश किया है। उनके जीत पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। सिकंदरा प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी खुशी का इजहार करते हुए आपस में लड्डू बाटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया और अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।
प्रखंड के शिक्षक नेता ललित कुमार ने कहा कि बंशीधर ब्रजवासी का जीत सरकार के मुंह पर एक करारा तमाचा है। यह जीत अन्याय पर न्याय का जीत है। प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा संघर्षशील जुझारू एवं क्रांतिकारी नेता बंशीधर ब्रजवासी का जीत समस्त शिक्षकों का जीत है। इस अवसर पर अरुण कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन, रंजीत रंजन ,अनिल कुमार, मधुबाला, नाहिद जैदी,रक्षित कुमारी ,मकेश्वर कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, रामकुमार ,अब्दुल रकीब आलम, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।