WEDNESDAY,11,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब आलम
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: AIMIM के मगध प्रभारी शमीम अख्तर ने अपने टीम प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य के अनिल पाल और मुस्तकीम अंसारी के साथ जमुई जिला के सिकंदरा, खपड़िया ,झाझा और चकाई में आज दौरा किया । आज सिकंदरा में बैठक के दौरान मगध प्रभारी शमीम अख्तर ने पार्टी की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ज्यादा से ज्यादा अपना उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है। अनिल पाल ने कहा कि पार्टी के मुखिया जनाब अख्तरुल इमाम साहब ने मगध प्रभारी शमीम अख्तर को पार्टी को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे यह बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं। दौरा के टीम में आए मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि बिहार में राजद और जदयू ने बिहार के मुसलमान को ठगने का काम किया है। यह दोनों पार्टी मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक समझतें हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आसिफ खान ने कहा कि पार्टी और मगध प्रभारी का हर संभव पूरा पूरा मदद किया जाएगा ।
बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया गया। इस सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किए। मजलिस को लेकर लोगों में काफी उत्साह एवं दिलचस्पी देखा गया। मौके पर मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद शमशाद, सनाउल्लाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।