THURSDAY,12,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय जमुई परिसर में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।मामले को त्वरित निष्पादन के लिए कुल 9 न्यायिक बैंचों का गठन किया गया है।प्राधिकार कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे से निश्चित है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात लोक अदालत की कार्यवाही शुरू की जाएगी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन के लिए कुल 9 न्यायिक बैंचों का गठन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बेंच की सूची जारी की है। बेंच संख्या प्रथम में एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद के साथ अधिवक्ता साधना कुमारी का बेंच बनाया गया है, इसमें पारिवारिक विवाद की एक श्रम विभाग नापतोल विभाग टेलीफोन तथा विद्युत विभाग डिवीजन के मामले रखे गए हैं।, बेंच संख्या 2 में एडीजे 3 पवन कुमार के साथ अधिवक्ता सुमन कुमारी जिसमें दुर्घटना बीमा विवाद तथा समस्त बैंक के लोन मामले ( स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक को छोड़कर) मामले रखे गए है। बेंच संख्या संख्या 3 में एसडीजेएम सत्यम अपने कोर्ट के मामले के अतिरिक्त सीजीएम एसीजेएम प्रथम एवं द्वितीय तथा विद्युत विभाग सिकंदरा डिवीजन के मामले को देखेंगे अधिवक्ता आलोक कुमार उनके साथ देंगे। बेंच संख्या चार में मनसब अनुभव रंजन खनन विभाग के समस्त मामले को देखेंगे प्रदीप कुमार सिंह अधिवक्ता उनके साथ देंगे, बेंच संख्या 5 में नेहा त्रिपाठी जेएम प्रथम श्रेणी वन विभाग के समस्त मामले का निष्पादन को देखेंगे तथा यशवर्धन अधिवक्ता उनके साथ देंगे। बेंच संख्या 6 में भाविका सिंहा जेएम प्रथम श्रेणी अपने कोर्ट के अतिरिक्त नाजिया खान की कोर्ट के मामले को भी देखेंगे हिमांशु कुमार पांडे अधिवक्ता उनके साथ देंगे। बेंच संख्या सात में मृणाल आर्यन जेएम फर्स्ट क्लास अपने कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लोन मामले का निष्पादन करेंगे, शिवदास पंडित अधिवक्ता उनके साथ देंगे। बेंच संख्या आठ में अनिमेष रंजन जेएम प्रथम श्रेणी अपने कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त राजकमल गम कोर्ट के मामले भी देखेंगे प्रकाश यादव अधिवक्ता उनका सहयोग करेंगे, बैंक संख्या 9 में एहसान रशीद जेएम प्रथम श्रेणी अपने कोर्ट के मामले या अतिरिक्त एसबीआई बैंक के लोन मामले का निष्पादन करेंगे शंभू कुमार अधिवक्ता उनका साथ देंगे।
प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि पछकारों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है जो उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों आम लोगों से आह्वान किया है कि लोक अदालत में वे सुगमता से अपने-अपने लंबित वादों का निष्पादन करा चिंता मुक्त हो जाएं।