THURSDAY,11,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
लाभुकों को सांकेतिक चेक देते DM अभिलाषा शर्मा एवम अन्य पदाधिकारी
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:विभागीय निदेश के आलोक में आज गुरुवार को पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के चयनित एवं प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमी तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक वितरण एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 05 (पाँच) सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक सहित महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, तथा अन्य पदाधिकारीगण एवं लाभुक उपस्थित थें। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जमुई द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के अन्तर्गत कुल 132 उद्यमी का चयन विभाग द्वारा किया गया था जिनमें से प्रशिक्षण प्राप्त 102 उद्यमी को शेड निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में 02-02 लाख रूपये विभाग द्वारा दिया जाना है तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के जमुई जिला अनतर्गत चयनित एवं प्रथम किस्त प्राप्त 708 उद्यमी में से भौतिक सत्यापन में उपयोगिता सही पाये जाने वाले प्रत्येक उद्यमी को 01-01 लाख रूपया द्वितीय किस्त के रूप में दिया जाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 05 लाभुक को 02-02 लाख रूपया का एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के 05 लाभुकों को 01-01 लाख रूपया का सांकेतिक चेक वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर चुके 05 (पाँच) सफल उद्यमी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमी को सरकारी राशि का शत-प्रतिशत सही उपयोग करने एवं स्वीकृत डी0पी0आर0 अनुरूप कार्य करने का भी निदेश दिया गया।