FRIDAY,13,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: कल यानि शनिवार 14 दिसंबर को व्यवहार न्याय सदन के प्रशाल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्राधिकार कार्यालय के हवाले से जानकारी दी गई है कि मामले का त्वरित निष्पादन के लिए न्यायिक बेंचो का गठन कर लिया गया है।सभी न्यायिक बेंच पर न्यायिक अधिकारी के साथ अधिकृत अधिवक्ता रहेंगे ताकि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो सके।लोक अदालत को लेकर प्राधिकार के सचिव और अध्यक्ष द्वारा निरंतर विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।समय पर पक्षकारों को नोटिस तामील के लिए सभी थाना के नोडल पदाधिकारी को लगाया है।ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया है।