MONDAY,16,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जमुई की एक महत्वपूर्ण बैठक जमुई के बोधवन तालाब स्थित आशीर्वाद पैलेस के सभागार में सोमवार को आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने की। बैठक में दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम संगठन के मजबूती पर विचार विमर्श करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई वर्ष 1988 से लगातार व्यवसाययों की सेवा एवं उनकी रक्षा की लड़ाई निरंतर लड़ते आई है, बताते चले की 2022-2024 सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव शंकर साह, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, उप सचिव नितेश कुमार केसरी एवं कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत निर्वाचित किए गए थे।
इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील केसरी को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के उपरांत डॉक्टर सुनील केसरी के द्वारा जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के नाम से एक संगठन फर्जी तरह से बनाया गया जिसके अध्यक्ष खुद डॉक्टर सुनील केसरी वर्तमान में है न तो इस संगठन का कभी चुनाव हुआ और ना ही किसी पदाधिकारी को मनोनीत किया गया ऐसे में सुनील केसरी के द्वारा जिले के कई प्रखंडों में घूम-घूम कर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के नाम से अध्यक्ष व सचिव बनाया जा रहा है जिसका जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई घोर निंदा करती है और इसे फर्जी करार देती है ।ऐसे में आरोप लगाया गया की सुनील केसरी व्यवसाययों को दिग्भ्रमित कर संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।
उपस्थित सदस्यों ने सुनील केसरी के द्वारा बनाए गए संगठन को अवैध करार दिया और साथ ही साथ जिले के सभी व्यवसाईयों को सतर्क रहने को कहा है अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी बातों को लेकर द बिहार चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया जाएगा।
बैठक में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सचिव शंकर साह, उप सचिव नितेश कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत,
सिकंदर साह, सतीश वर्मा, अनुज भगत, प्रदीप केसरी, राजेश बरनवाल, महेश प्रसाद बरनवाल, दिलीप साह, सूरज साह, अंजन रजक, ब्रजेश सक्सेना एवं मंटू भगत उपस्थित हुए।