THURSDAY,19,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई मे संचालित परियोजना “सघन तिलहन अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन” अन्तर्गत तकनिकी अभिकर्ता पद पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। नियम और शर्तें विज्ञप्ति में वर्णित किए गए हैं।कृषि विज्ञान केंद्र जमुई द्वारा जारी विज्ञापन को अभ्यर्थी निम्न का अवलोकन कर 31.12.2024 को प्रात: 11 बजे अपने दस्तावेजो सहित केंन्द्र कार्यालय मे सम्पर्क करे ।