FRIDAY,AUGUST,12,2022/FESTIVAL DESK/BREAKING NEWS
FESTIVAL DESK/RASHTRA VIHAE LIVE NEWS: सावन पूर्णिमा शुक्रवार 12 अगस्त 2022 को बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र/राखी बांध कर उम्र भर भाई और बहन के बीच का प्रगाढ़ समबन्ध निभाने का वचन लिया| इस अवसर पर शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई|इस बार 11 और 12 अगस्त को पड़ने वाले त्यौहार के प्रति लोगों में संशय था|कहीं 11 अगस्त को ही रक्षा बंधन त्यौहार मनाये जाने की सूचना है|ज्योतिषाचार्य के अनुसार 12 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने का शुभ बताया गया है|इसलिए श्रावणी पूर्णिमा को लेकर 11 और 12 अगस्त दोनों दिन शिवालयों में पूजा-अर्चना करते देखे गए|पूने,पूरणमासी ,पूनम ऐसे पूर्णिमा को विभिन्न लोक भाषाओं में अन्य कई नाम से जाना जाता है|रक्षा बंधन त्यौहार सावन मॉस के पूर्णिमा के दिन मनाने की मान्यता है|पूर्णिमा प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष में आने वाला मासिक उत्सव पूर्णिमा वर्ष में 12 वार तथा अधिक मॉस की स्थिति में 13 वार भी हो सकती है|हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास की पूर्णिमा को कोई न कोई त्यौहार अवश्य मनाया जाता हैं|पूर्णिमा के दिन श्रधा पूर्वक लोग इष्टदेव का पूजन करते हैं और उन्हें नाना प्रकार की सामग्री से बने व्यंजनों का सात्विक भोग लगाते है|ऐसे अवसर पर किया गया पूजा-अर्चना विशेष फलदायी बताया गया है|पूर्णिमा के दिन खगोलीय घटना भी होती है खगोल विज्ञान के अनुसार पूर्णिमा के दिन समुद्र में और दिनों से अधिक ज्वार की घटना होती है|
सावन पूर्णिमा के दिन सभी मंदिरों में मेला का आयोजन हुआ ,विभिन प्रकार के बाजार लगे गए ,|लोग मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया|मिठाइयाँ खाए और खुशियाँ मनाई |