FRIDAY,AUGUST,12,2022/LOCAL DESK /BREAKING NEWS
JAMUI:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: व्यावाहार न्यायालय जमुई परिसर में कल शनिवार 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा|इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है|शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधि सेवा प्राधिकरण जमुई अशोक कुमार गुप्ता शिविर का उद्घाटन 10:30 बजे सुवह विधिवत रूप से करेंगे|इस अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों ,बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया है|सभी लोगों से अपील किया गया है कि सुलह और समझौता के तहत विभिन्न वादों का निपटारा कराकर अनावश्यक खर्च एवं न्यायालयों का चक्कर लगाने से बचें|इसको लेकर अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लगातार सम्बंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है|विभिन्न मामलों में फसे आम लोगों का मामले का निपटारा शीघ्र किया जाएगा|इस अवसर का अधिक से अधिक लोगों से लाभ उठाने का अपील किया गया है|