राष्ट्रीय लोक अदालत में फरियादियों की लगी भीड़,11 न्यायिक बेंचों का हुआ गठन 

Spread the love
0
(0)
शिविर का उदघाटन करते जिला जज ,एसपी व अन्य

SATURDAY ,AUGUST,13,2022/LOCAL DESK /BRAKING NEWS

JAMUI:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS:  न्याय सदन ,जमुई परिसर में शनिवार 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया|कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष DLSA जमुई अशोक कुमार गुप्ता, ,एस० पी० सौर्य सुमन ,ADJ 1st  ओम प्रकाश सिंह ,वारएसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी यादव ,और सचिव विपीन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया|अपने उद्बोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहाँ आपसी सुलह समझौता के तहत मामले का निपटारा किया जाता है|उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से लाभ उठाने का अपील किया|मौके पर एस पी सौर्य सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले का निःशुल्क निपटारा किया जाता है|उन्होंने आम लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया|कार्यक्रम को वार एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी यादव और सचिव विपीन सिन्हा ने भी संबोधित किया|अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव DLSA लक्ष्मीकांत मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया|

स्टेट बैंक का लगा स्टॉल

सभी न्यायिक बेंचों पर फरियादियों की लगी रही भीड़ : न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए कुल 11 न्यायिक बेंचों का गठन किया गया|सभी बेंचों पर विभिन्न मामले को लेकर आए फरियादियों ने अपने-अपने मामले को निपटारा करने में व्यस्त नजर आए|बिजली,पानी,मोटर दुर्घना ,बीमा और माप-तौल के अलावे सुलह –समझौता के लायक मामले को निपटारा किया गया|अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत मिश्रा सभी बेंचों पर घूम-घूम कर अवलोकन करते नजर आए|

सेन्ट्रल बैंक जमुई शाखा का लगा स्टॉल

कुछ फरियादी हाथ में नोटिश लिए इधर-उधर घूमते परेशान होते नजर आए: राष्ट्रीय लोक अदालत में न्याय सदन के प्रथम फ्लोर पर कुछ फरियादी अपने हाथ में नोटिश लेकर न्यायिक बेंच को खोजने में परेशान नजर आए|पूछे जाने पर बताया कि हेल्प डेस्क पर भी सही जानकारी नहीं मिली, जिसके कारन परेशानी हो रही है|

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों का सेटलमेंट हुआ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 14400 विभिन्न मामले आए जिसमे 907 मामले का निपटारा किया गया|विभिन्न मामलों में 3 करोड़ 65 लाख 86 हजार 229 रूपये की राशि का सेटलमेंट किया गया|आयोजित कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक LDM ,जमुई ने बैंक के लगे स्टॉल का निरिक्षण करते नजर आए|शिविर की सफलता के लिए बैंक अधिकारीयों को उत्साहित करते देखे गए|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x