SUNDAY,AUGUST,14,2022/NATIONAL DESK /BREAKING NEWS
DELHI DESK;RASHTRA VIHAR LIVE NEWS/BY B.K.MISHRA: रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन कमला देवी के घर पहुँच कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने राखी बंधाई|उनकी बहन कमला देवी इटावा के फ्रेंइस कॉलोनी में रहती है जहाँ शिवपाल यादव ने अपनी बहन के हाथों राखी बंधाने पहुंच सभी रस्मे पूरी की|इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन कर वहां के नेताओं ने एक जुटता दिखाई और राजनीति परिपक्वता का मिशाल कायम किया, जिसका नतीजा भाजपा से अलग होकर सरकार बनाई|पत्रकारों के सवाल, क्या उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष एक जुट होकर सरकार बना सकती है?इसके उत्तर में शिवपाल यादाव ने कहा अभी मेरी पार्टी छोटी है|संगठन को मजबूत करने में कड़ी मेहनत कर रहा हूँ |उन्होंने कहा कि समय आने दो ,जिस दिन मेरी पार्टी मजबूत हो जाएगी उस समय सभी की नजरें खुल जाएगी और सबकुछ समझ जाएँगे|उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार के नेताओं को धन्यवाद दिया|
इनपुट केकेपी न्यूज