11 से 14 अगस्त 2022 तक आयोजन किया गया प्रदर्शनी ,भारत सरकार के वित्तमंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित हुआ कार्यक्रम
MONDAY,AUGUST,15,2022/BREAKING NEWS
JAMUI: RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: सन 1947 में देश के विभाजन के बाद विस्थापन के समय आम लोगों की पीड़ा का सजीव चित्रण प्रदर्शनी के द्वारा आम लोगों को दिखाया गया| जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के सौजन्य से जमुई जिले के विभिन्न स्थानों एवं तिथियों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया|विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आरम्भ 11 अगस्त 2022 को LDM कार्यालय, जमुई में हुआ|दिनांक-12 अगस्त को स्टेट बैंक गिद्धौर की शाखा परिसर में,13 अगस्त मुख्य शाखा स्टेट बैंक ,जमुई और समापन 14 अगस्त 2022 को आर सेटी ,जमुई में किया गया|विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभीषिका की संकलित स्मृतियां दिखाई गई|भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और उनकी पलायन में हो रही कठिन पीड़ा की कहानी चित्र में बयाँ कर रही है जिसे देख लोगों के रोम –रोम सिहर उठता है|चित्र में दिखया जा रहा है की कैसे विस्थापित होने के बाद लोग रेल गाड़ियों के गर्म इंजन पर बैठकर सफ़र किया|
तांगों पर जगह के आभाव में एक दुसरे के कन्धों पर बैठकर ,तो पैदल सैंकड़ों मीलों दूर सफ़र करने का जिक्र किया गया है| विभाजन विभीषिका स्मृति से यह पता चलता है कि उस समय हमारे लोग कितनी पीड़ा झेली होगी,जो बहुत ही दुखदाई थी|इन सभी कहानियां बैनर में चित्रण किया गया है| जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी देना है कि देश के बंटबारे के समय लोगों को विस्थापित होना पड़ा और असंख्य लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी,जिसका तरोताजा उदाहरण चित्र अवलोकन से पता चलता है|मौके पर बैंक कर्मचारियों,सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रवुद्ध लोगों के अलावे बड़ी संख्यां में लोग प्रदर्शनी को अवलोकन करते नजर आए|