गर्म-ठंढा पानी से लेकर फल,दूध एवं उत्तम सात्विक भोजन के अलावे अन्य आवश्यक वस्तुएं की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी,सभी लोग सेवा शिविर का भोजन को प्रसाद रूप में ग्रहण किया और सेवारत सेवियों का ह्रदय से नमन किया
MONDAY,AUGUST,15,2022 /BREAKING NEWS
DEOGHAR :RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: श्रावणी मेला में श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा की घाट पर स्नान–ध्यान के साथ जल भर कांवर लेकर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम शिवलिंग को जल अर्पित करने के लिए 105 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर आते हैं|कहा जाता है कि जो सच्चे ह्रदय से कांवर यात्रा करते हैं उनकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है|बाबा बैद्यनाथ की महिमा कौन नही जानता|सेवा भावना से ओत-प्रोत होकर प्रजापति समाज के लोगों ने एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला में प्रजापति निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया|उक्त शिविर में प्रजापति समाज के लोग बढ़-चढ़कर कांवरिया लोगों की सेवा की|गर्म-ठंढा पानी से लेकर फल;दूध ,स्वादिष्ट सात्विक भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया था|प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था थी| सेवा शिविर में समाज के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की सेवा श्रद्धापूर्वक की और आशीर्वचन लिए|प्रजापति समाज का एक एतिहासिक पहल हुआ|उक्त शिविर का विधिवत समापन रविवार 14 अगस्त 2022 को किया गया जिसकी अध्यक्षता BPHO के जिलाध्यक्ष रमाशंकर पंडित ने किया|समापन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी शुकदेव पंडित उपस्थित थे|अपने संबोधन में लोगों ने विचार व्यक्त किया कि प्रजापति निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं|शिविर आयोजन के व्यवस्थापक आर्मी मनोज कुमार के द्वारा प्राप्त राशि का व्यय विवरणी समाज के समक्ष प्रस्तुत की गई|सभा में उपस्थित जन समूह ने व्यय की गई राशि को ध्वनी मत से पारित किया|शिविर समापन के अवसर पर बाल शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी की पुन्य तिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनकी कार्य शैली को याद कर नमन किया|इसके अलावे प्रजापति समाज के गणमान्य लोगों ने कई महवपूर्ण निर्णय लेकर प्रजापति समाज को एकजुट रखने एवं उत्थान की रास्ता तलाशने पर चिंतन–मनन किया|मौके पर मधुसूदन पंडित,शिव कुमार पंडित,अजय कुमार,दिलीप कुमार,उमा शंकर,रणजीत,प्रमोद पंडित के अलावे प्रजापति समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे|सभाध्यक्ष रमाशंकर पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन की घोषणा की|
INPUT SOCIAL MEDIA