15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अड़सार पंचायत के युवा मुखिया ने किया रंगा-रंग कार्यक्रम,पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता के लिए दिए कचरा उठाने का ठेला
MONDAY,AUGUST,15,2022/LOCAL DESK /BREAKING NEWS
JAMUI:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS : आज आजादी का 75वीं वर्षगांठ मनया जा रहा है|देश के हर कोने में 15 अगस्त के कार्क्रम की तैयारियां बहुत पहले से चल रही थी|इसी कड़ी में जमुई प्रखंड स्थित अड़सार पंचायत में महीनों से 15 अगस्त की तैयारियां चल रही थी जिसका परिणाम आज देखने को मिला|पंचायत भवन परिसर में आयोजित पावन राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ग्रामीणों की खचाखच भीड़ में महिला व पुरुष ,क्या बुजुर्ग ,क्या बच्चे सभी उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए|
जमुई जिला में अन्य पंचायतों की अपेक्षा अड़सार पंचायत में अलग अंदाज में 15 अगस्त मनाया गया|इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग आजादी का जश्न मनाया|इस अवसर पर अपने संबोधन में पंचायत के युवा मुखिया मो० शमसाद आलम ने कहा कि पंचायत के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा|
सभी वर्गों के लिए सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाया जाएगा|इंदिरा आवास हो या फिर बृद्धवस्था पेंशन सभी योजनाओं का क्रियान्वन ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारा जाएगा|सभी के हक़-हकूक के लिए जो मेरे लायक होगा उसमे कोई कमी नहीं रहने दूंगा|मुखिया शमसाद आलम ने कहा कि हम पंचायत की सभी जनता को आदर करते हैं,सभी के लिए मेरे ह्रदय में सम्मान है|पंचायत के विकास में मेंरा योगदान सर्वोपरी रहेगा|कार्यक्रम के मौके पर जदयू के जमुई प्रखंड अध्यक्ष मो० जमील अहमद ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अड़सार पंचायत जमुई जिला का एक आदर्श पंचायत बनाया जाएगा|इसके लिए हर संभव कोशिश किया जाएगा|उन्होंने पंचायत की जनता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया|कार्यक्रम को जावेद आलम,सतीश कुमार,गुर्फान अहमी रुस्तम ,अब्दुल वहाब आशिफ के अलावे कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया|आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अड़सार पंचायत भवन परिसर में बच्चों के लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम भी किया गया जिहें मैडल देकर सम्मानित किया गया|इस अवसर पर पंचायत स्थित 14 वार्डों में साफ़-सफाई के लिए 14 कचरा उठाने का ठेला उपलब्ध किया गया|सार्वजानिक स्थानों का कचरा उठाने के लिए एक टोटो जो कचरे के लिए निर्मित है उपलब्ध कराया गया|