TUESDAY,AUGUST,16,2022/FESTIVAL DESK /BREAKING NEWS
PATNA :RASHTRA VIHAR LIVE NEWS:आजादी की 75वीं वर्षगांठ प्राइवेट पटना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी प्रांगन में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया|इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के निदेश द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाए|फार्मेसी कॉलेज के महिला शिक्षार्थियों ने सुरीली आवाज में राष्ट्रगान गाई और आजादी का जश्नन मनाई|ध्वजारोहण में कॉलेज के सभी कर्मचारी और शिक्षार्थी उपस्थित थे|
इस अवसर पर कॉलेज के निदेश ने सभी शिक्षार्थियों को नियमित क्लास करने और समय पर परीक्षा में सम्मिलित होने का अपील किया|उन्होंने समय –समय पर कॉलेज के नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया|इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफ़ेसर सहित बड़ी संख्यां में महिला व पुरुष शिक्षार्थी उपस्थित थे|