तेजप्रताप यादव समेत 7 विधायक राजद कोटे से, वहीँ 5 मुश्लिम चेहरे से हैं,कुल 31 विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया
TUESDAY ,AUGUST ,16,2022/POLOTICAL /BREAKING NEWS
PATNA:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: महागठबंधन की सरकार में दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज 16 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किया गया|कुल 31 विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है|तेजप्रताप यादव समेत राजद कोटे से 7 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जबकि 5 मुश्लिम चेहरे को मंत्री बनाया गया|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिला है|आज 16 अगस्त को मंत्रिमंडल में कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी|शपथ लेने के बाद विभागों का बटवारा किया जाएगा|इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दोनों नेताओं के बीच लम्बी बात-चित के बाद यह फैसला लिया गया|एक नजर डाले किस पार्टी के कितने विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हुआ|
राजद कोटा मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों का नाम : 1.तेजप्रताप यादव,2. अनीता देवी,3.आलोक मेहता,4.चंद्रशेखर,5.सुरेन्द्र यादव,6.रामानंद यादव,7 .ललित यादव,8.भाई बीरेंद्र ,9.सर्वजीत कुमार,10.सुधाकर सिंह,11.शाहनवाज.12.सुरेन्द्र राम,13.अख्तरुल शाहीन,14.समीर महासेठ और 15.भारत भूषण शामिल किये गए|वहीँ निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और हम पार्टी से संतोष सुमन को मंत्रिमंडल में जगह मिला,जबकि जदयू कोटे से 1.लेशी सिंह,2.सुनील कुमार,3.विजय चौधरी,4,बिजेंद्र यादव,5.शिला मंडल,6.अशोक चौधरी,7.श्रवण कुमार.8.संजय झा,9.जमा खा,10.मदन सहनी और 11.में जयंत राज को शामिल किया गया है|इस प्रकार गौर करने की बात है कि मंत्रिमंडल विस्तार में RJD का दवदबा है|जबकि कांग्रेस के दो विधायक 1.अफाक आलम और 2.मुरारी गौतम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है|वहीँ विधान सभा के स्पीकर राजद कोटे से अवध बिहारी चौधरी को कार्यभार दिया जाएगा|नए मंत्रियों को आज ही विभागों का वंटवारा कर दिया जाएगा|