Tuesday,November,29,2022/Local Desk/Breaking News
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,जमुई के तत्वावधान में 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस मनाया गया|इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता सहित व्यवहार न्यायालय जमुई के समस्त न्यायिक पदाधिकारियों कर्मचारियों सहित प्राविधिक सेवक तथा पैनल अधिवक्ताओं ने भाग लिया| इस अवसर पर सभी लगों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पड़ा एवं उसे आत्मसात करने का संकल्प लिया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक संविधान सप्ताह मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है| प्रमुखता से विद्यालयों में इस अवसर पर संवाद संविधान की प्रस्तावना निबंध, लेखन, स्लोगन, राइटिंग, डिबेट इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रों में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य एवं उनके अधिकार के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही लीगल सर्विसेज अथॉरिटी एक्ट के तहत जिले में नालसा एवं डालसा के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विधिक सेवा एवं सहायता कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है ताकि समय व आवश्यकता पड़ने पर योजनाओं का लाभ उठा सकें।