TUESDAY,15,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
– खोईचा देकर किया गया विदा
– विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: शारदीय नवरात्र के अवसर पर गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विजयदशमी पर किया गया। विदाई के दौरान गिद्धौर का माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा, जहां भक्तों ने मां के जयकारे लगाए। महिलाओं ने खोईचा भरा और जगतजननी को अगले नवरात्र फिर आने का न्योता दिया। नागी नकटी और उलाई नदी के संगम तट पर स्थित दुर्गा मंदिर में शताब्दियों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती रही है। पूर्व में यह गिद्धौर राज रियासत द्वारा किया जाता था, जिसे वर्ष 1996 में जनश्रित घोषित कर दिया गया और तब से अनवरत शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा मेला और पूजा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ गिद्धौर के लाल कोठी स्थित त्रिपुर सुंदरी तालाब में संध्या आरती अर्पित कर की गई। गिद्धौर के इस ऐतिहासिक मेले में जमुई सहित अन्य जिलों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर अपने परिजनों के मंगलमय जीवन की कामना की। इसके पूर्व देवघर से आए पंडा महेश्वर जी महाराज ने तांत्रिक विधानों से पूजन कार्य निष्पादित करवाया। जिसमें अश्विनी सिंह, उत्तम कुमार झा उर्फ राजा, मुकेश कुमार, सुरेश ठाकुर सहित अन्य ने योगदान दिया।
मेले से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक में शांति व्यवस्था को कायम रखने में अंचलाधिकारी आरती भूषण, पीओ विपिन कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, एसआई अनुज कुमार, राजेश्वर साह, रंजीत कुमार, आयुषी कुमारी के अलावे शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, सचिव शंभू कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी, रंजीत रावत, राजीव वर्णवाल उर्फ शंभू, राजीव सिंह, चंदन कुमार चिक्कू, प्रभाकर कुमार उर्फ चिंटू, अजीत रावत उर्फ कारू, कुणाल कुमार, पुरुषोत्तम द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में गिद्धौर पुलिस के जवान एवं समिति के कार्यकारिणी सदस्य समर्पित भाव से सक्रिय नजर आए।